Hardoi Road Accident: उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक भीषण हादसा हो गया है। ऑटो में 14 लोग सवार थे। वो कुछ समझ पाते रोत-चिल्लाते, उसके पहले मौत ने दबोच लिया। ऑटो तेज रफ्तार से जा रहा था। आगे जा रहे DCM ने ब्रेक लगा दिया। इसके बाद ऑटो चालक ने भी ब्रेक दिया और ऑटो पलट गया। इसमें 11 लोगों की मौत हो गई है
Hardoi Accident: ऑटो में 4 की जगह 14 लोग थे सवार, ट्रक ने रौंदा, सड़क पर लगा लाशों का ढेर
![Hardoi Accident: ऑटो में 4 की जगह 14 लोग थे सवार, ट्रक ने रौंदा, सड़क पर लगा लाशों का ढेर 1 Autoaccident DBAbdu](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/11/Autoaccident-DBAbdu.jpeg)