उत्तराखंड की अल्मोड़ा जेल में बंद अंडरवर्ल्ड डॉन प्रकाश पांडे उर्फ पीपी अब संत बन गया है। जूना अखाडा के साधु-संतों ने अंडरवर्ल्ड डॉन पीपी को जेल में ही सन्यास की दीक्षा दिला दी। इसके साथ ही उसे भगवा धारण करा कर संत बना दिया गया। पीपी को सन्यास दीक्षा दिलाने के लिए जूना अखाड़े के 3 संत और एक हिंदूवादी नेता जेल पंहुचे थे।
जूना अखाड़े के अंतर्राष्ट्रीय संरक्षक महंत हरिगिरी ने पीपी को जूना अखाड़े के संत बनाये जाने पर हैरानी जताई। महंत गिरी ने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है और एस मामले की जांच की जाएगी। उन्होंने इसकी जांच के लिए अखड़े के महंतों की एक 7 सदस्य समिति बना दी है।
सुपारी किलर, अंडरवर्ल्ड माफिया बना संत
दीक्षा देने के बाद प्रकाश पांडे को उत्तराखंड स्थित मुख्य गंगोत्री भैरव मंदिर, गंगोलीहाट के लंबकेश्वर मंदिर महादेव , मुनस्यारी में कालिका माता मंदिर, काला मुनि मंदिर का मुख्य महंत बनाया गया। हैरानी की बात ये है कि सुपारी किलर, अंडरवर्ल्ड माफिया और तस्कर के तौर पर अपनी पहचान रखने वाला अपराधी अब महामंडलेश्वर बन गया है।