Harsha Upadhyay Top Picks:करेक्शन से लार्जकैप में वैल्यूएशन हुए बेहतर, आईटी और क्विक कॉमर्स सेक्टर में दिख सकती है ग्रोथ

Harsha Upadhyaya 1200 A7BJw7

हर्षा उपाध्याय ने कहा कि तीसरी तिमाही (Q3) के नतीजों में भी सुस्ती संभव है। लेकिन आईटी, बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेस सेक्टर में वैल्यूएशन का कंफर्ट नजर आ रहा है और इन सेक्टर में ग्रोथ भी रीजनल लेवल पर होगा। कैपिटल गुड्स, ऑटो और ऑटो एंसिलरी में करेक्शन के चलते इनके वैल्यूएशन अच्छे हुए है