Haryana Election: इन सीटों पर जनता ने BJP-कांग्रेस, दोनों को नकारा; नए उम्मीदवारों ने मारी बाजी

video pm modi wants to snatch pension of armed forces agniveer introduced to help adani rahul 1727693928119 16 9 oqcifD

Haryana Election: हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Vidhan Sabha Election) के रुझानों ने लगभग काफी हद तक तस्वीर साफ कर दी है कि राज्य में किसकी सरकार बन रही है। भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) आधिकारिक रूप से एक सीट जीत चुकी है, जबकि करीब 50 सीटों आगे चल रही है। वहीं कांग्रेस ( Congress ) ने भी ऑफिशियली एक सीट जीत ली है और वो 35 सीटों पर लीड कर रही है।

जैसा कि शुरुआत से ही कहा जा रहा था कि हरियाणा (Haryana) में इन दोनों ही पार्टियों की सीधी टक्कर होगी, किसी तीसरे का कोई सवाल ही नहीं था, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि सूबे की तीन विधानसभा सीटों पर जनता ने बीजेपी ( BJP ) और कांग्रेस ( Congress ), इन दोनों ही पार्टियों को नकार दिया है और नए उम्मीदवारों पर भरोसा जताया है और वो भी निर्दलीय (Independent)। आइए आपको भी इन सीटों और उम्मीदवारों के बताते हैं। 

चुनाव आयोग के आंकड़े

यहां से बीजेपी-कांग्रेस का पत्ता साफ

ऊपर जो तस्वीर हमने शेयर की है, दरअसल वो चुनाव आयोग के आंकड़े हैं। हरियाणा के नक्श में आपको भगवा और नीला रंग ज्यादा दिख रहा होगा, लेकिन कुछ जगह आपको हरा रंग भी दिखाई पड़ रहा होगा। जी हां तीन जगहों पर हरा रंग है और यही हैं वो सीटें जहां से जनता ने बीजेपी और कांग्रेस को नकार दिया है। ये सीटें बहादुरगढ़, गन्नौर और हिसार हैं, जहां से निर्दलीय उम्मीदवारों ने बाजी मारी है। 

ये भी पढ़ें- हिसार ने चौंकाया, निर्दलीय सावित्री जिंदल को बढ़त; घोड़े पर सवार होकर वोट डालने पहुंचा था MP बेटा