
Haryana News: हरियाणा के पंचकूला में नायब सिंह सरकार में मंत्री श्याम सिंह राणा (Agriculture Minister Shyam Singh Rana) लिफ्ट में फंस गए। श्याम सिंह राणा के लिफ्ट में फंसे होने का वीडियो सामने आया है। कृषि मंत्री के साख कुछ और लोग भी लिफ्ट में फंसे हुए दिख रहे हैं। लिफ्ट ऑपरेटर और पुलिसकर्मी लगातार मंत्री महोदय से बात कर रहे है। वीडियो में हरियाणा के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा के चेहरे पर लिफ्ट में फंसे होने से तनाव दिख रहा है। श्याम सिंह राणा को लिफ्ट से निकालने का प्रयास जारी है। मिली जानकारी के अनुसार, श्याम सिंह राणा पंचकूला में पंचकमल ऑफिस में विधायक दल की बैठक के लिए पहुचे थे, उसी दौरान उनके साथ ये घटना घट गई।