Havells Q2 Result: सितंबर तिमाही के नतीजे आने के बाद इलेक्ट्रिक सामान बेचने वाली हैवेल्स के शेयरों में और बिकवाली शुरू हो गई। ओवरऑल मार्केट में बिकवाली के माहौल में आज नतीजे आने से पहले इसके शेयरों में दबाव पहले से ही था, लेकिन नतीजे जब आए तो यह और टूट गया। हालांकि कंपनी का मुनाफा सितंबर तिमाही में 9 फीसदी से अधिक बढ़ा है, इसके बावजूद शेयरों पर दबाव पड़ा
Havells Q2 Result: सितंबर तिमाही में 9% बढ़ा मुनाफा, फिर भी 7% टूट गए शेयर
![Havells Q2 Result: सितंबर तिमाही में 9% बढ़ा मुनाफा, फिर भी 7% टूट गए शेयर 1 havells](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/10/havells-9Jpbxu.jpeg)