HCL Share Price: नतीजे के अगले दिन 9% टूटे शेयर, इंट्रा-डे में 10 साल की सबसे बड़ी गिरावट

hcl wnuI5Y

HCL Share Price: एक कारोबारी दिन पहले जब मार्केट ढह रहा था तो एचसीएल के शेयर नतीजे आने से पहले रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए थे। अब जब नतीजे आ चुके हैं और इसका मुनाफा-रेवेन्यू बढ़ा है तो इसके शेयर इंट्रा-डे में 10 साल में सबसे तेज गिरे हैं। जानिए इस भारी गिरावट की वजह क्या है और ब्रोकरेज का क्या कहना है?