HCL TECH का स्टॉक नतीजों के बाद 9% टूटा,, ब्रोकरेज फर्मों से जानें आज इसमें ट्रेडिंग करने के लिए रणनीति

hcl tech1 PSCI1r

HCL TECH पर जेफरीज ने होल्ड रेटिंग देकर इसका टारगेट 2060 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि ऊंचे मार्जिन के चलते नतीजे अनुमान से बेहतर रहे हैं। रेवन्यू ग्रोथ तीसरी तिमाही में अनुमान से थोड़ा कम देखने को मिला है। उन्होंने इसका रेवेन्यू/EPS अनुमान 1-2% घटाया है। हालांकि TCV पर मैनेजमेंट कमेंट्री अच्छी रही है