HDFC AMC Shares: लगातार सात दिनों की तेजी, शेयर पहुंचे रिकॉर्ड हाई पर, लेकिन एक्सपर्ट्स ने किया सतर्क

hdfc amc 54T9fq

HDFC AMC Share Price: एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी (HDFC AMC) ने मंगलवार को सितंबर तिमाही के नतीजे जारी किए थे और नतीजे के अगले ही दिन शेयर रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। शेयरों में आज लगातार सातवें दिन तेजी का रुझान है। इंट्रा-डे में यह 6 फीसदी से अधिक उछलकर रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। वहीं सात दिनों में यह 17 फीसदी से अधिक मजबूत हुआ है