HDFC MCLR: आज रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने रेपो रेट घटा दिया है। आरबीआई (RBI) गवर्नर संजय मल्होत्रा ने कहा कि रेपो रेट 6.50 फीसदी से घटाकर 6.25 फीसदी किया जा रहा है। ऐसा एक्सपर्ट काफी समय से उम्मीद कर रहे थे। ऐसा माना जा रहा था कि RBI के इंटरेस्ट घटाने से बैंक अपने MCLR को घटाएंगे। इसके उलट HDFC Bank ने MCRL को बढ़ा दिया है
HDFC Bank ने करोड़ों ग्राहकों को दिया झटका! बढ़ाया MCLR, बढ़ जाएगी होम लोन EMI
![HDFC Bank ने करोड़ों ग्राहकों को दिया झटका! बढ़ाया MCLR, बढ़ जाएगी होम लोन EMI 1 hdfc bank UKsisi](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2025/02/hdfc-bank-UKsisi.jpeg)