HDFC Bank ने पहली बार छुआ ₹14 लाख करोड़ का मार्केट कैप, शेयर 3 दिन में 4% उछला

hdfc bank SiESow

HDFC Bank Share Price: बैंक में पूरी 100 प्रतिशत हिस्सेदारी पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास है। HDFC Bank का शेयर MSCI ग्लोबल स्टैंडर्ड इंडेक्स में 25 नवंबर को हुए एडजस्टमेंट्स के बाद से हरे निशान में है। बैंक का जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में स्टैंडअलोन शुद्ध मुनाफा 5 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 16,821 करोड़ रुपये हो गया