HDFC Life पर एचएसबीसी ने खरीदारी की राय देकर इसका टारगेट 750 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि तीसरी तिमाही में मार्जिन में दिखा सुधार उम्मीद से अधिक रहा। नए ग्राहक अधिग्रहण और अच्छे डिस्ट्रीब्यूशन पर फोकस करने से ग्रोथ में मदद मिलनी चाहिए। हालांकि क्रेडिट प्रोटेक्शन की बिक्री में सुधार देखने को मिला इसके कारण मार्जिन नीचे आ गया
HDFC LIFE का शेयर अच्छे नतीजों के दम पर 10% चढ़ा, ब्रोकरेज अभी भी बुलिश, जानें कहां तक जायेगा स्टॉक
![HDFC LIFE का शेयर अच्छे नतीजों के दम पर 10% चढ़ा, ब्रोकरेज अभी भी बुलिश, जानें कहां तक जायेगा स्टॉक 1 hdfc life sw9QOH](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2025/01/hdfc-life-sw9QOH.jpeg)