कोल्हान से JMM के कद्दावर नेताओं में गिने जाने वाले चंपाई सोरेन के बाद पार्टी के एक और पूर्व विधायक पर भगवा रंग चढ़ गया है संताल परगना के बोरियो से विधायक लोबिन हेम्ब्रम भी अब बीजेपी में शामिल हो गए रांची के बीजेपी मुख्यालय में उन्होंने पार्टी की सदस्यता ली झारखंड भाजपा कार्यालय में आयोजित समारोह में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने लोबिन हेम्ब्रम का स्वागत किया।
Hemant Soren ने Lobin Hembrom को JMM से बाहर निकाला था, अब BJP में हुए शामिल | Champai Soren
![Hemant Soren ने Lobin Hembrom को JMM से बाहर निकाला था, अब BJP में हुए शामिल | Champai Soren 1 sddefault 1725096382 uLa2qm](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/08/sddefault_1725096382-uLa2qm.jpeg)