न्यू ईयर की रात को हिमाचल प्रदेश से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां चंबा जिले के टूरिस्ट प्लेस डलहौजी के बनीखेत में एक होटल कर्मचारी की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। होटल कर्मचारी की संदिग्ध मौत के चलते यहां पर जमकर बखेड़ा हुआ है। होटल में आए पुलिस के तीन जवानों पर स्थानीय लोग आरोप लगा रहे हैं कि उन्होंने होटल कर्मचारी की हत्या कर दी है। दरअसल ये मामला न्यू ईयर की रात का है जब होटल कर्मचारी से विवाद के चलते पुलिस के तीन जवानों ने हाथापाई की और उसकी मौत हो गई। जिसके बाद यहां के स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया और पूरी सड़क जाम कर दी।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस कर्मियों ने होटल मैनेजर से चिकन और शराब की डिमांड कर रहे थे जिसके चलते उन सब ने मिलकर होटल मैनेजर से हाथापाई की और इस दौरान होटल मैनेजर की जान चली गई। इस पूरे मामले एसपी अभिषेक यादव ने पहुंचकर भीड़ को शांत करवाया और कहा कि डेड बॉडी का पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा फिर सच सामने आयेगा। इसके बाद कहीं जाकर भीड़ शांत हुई और ट्रैफिक खोला गया। इस दौरान आक्रोशित भीड़ ने एसपी को भी घेर लिया था। वहीं भीड़ के लोगों से बहस कर रहे एक पुलिसकर्मी को भीड़ के क्रोध का शिकार होना पड़ा। ये मामला बनीखेत बस स्टैंड का है जहां पुलिस और भीड़ के बीच झड़प हो रही थी।
देखते ही देखते सड़क पर जुट गया लोगों का हुजूम
होटल मैनेजर की मौत के बाद स्थानीय लोगों में पुलिस के खिलाफ नाराजगी को बढ़ा दिया था और देखते ही देखते बनीखेत में बने चौक पर भीड़ इकट्ठा होने लगी और पूरी तरह से वहां की सड़कों को जाम कर दिया गया। वहीं एक पुलिस कर्मी ने जब भीड़ के लोगों से ट्रैफिक जाम की बात कही तो उसे भीड़ की कोपभाजन का शिकार होना पड़ा और भीड़ से कुछ लोगों ने निकलकर उसे कई थप्पड़ रशीद कर दिए थे। सुबह करीब 10 बजे के बाद से यहां इकट्ठा हुए लोगों ने चक्का जाम शुरू कर दिया था। मृतक होटल कर्मचारी के परिजन भी वहां मौजूद थे। चंबा के एसपी अभिषेक यादव ने बताया कि आरोपी पुलिस कर्मियों में से एक पुलिस कर्मचारी भीड़ के कब्जे में है और वो भी घायल है।
ये है पूरा मामला
होटल मैनेजर के बड़े भाई ने मीडिया को बताया कि पुलिस कर्मियों ने 31 दिसंबर की रात को बनीखेत होटल में पहुंचे और होटल मैनेजर से चिकन और शराब की डिमांड करते हुए उसे ऊंचाई से धक्का दे दिया और उसकी मौत हो गई है। इसके साथ एक और शख्स घायल हो गया है जिसे पठानकोट के लिए रेफर कर दिया गया है। मैनेजर के भाई ने आगे बताया कि पुलिस कर्मचारियों ने उसके भाई की हत्या की है और जब तक इन आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होगी तब तक वो अपने भाई का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। आरोपी पुलिस कर्मियों के नाम अनूप और अमित बताया है जबकि तीसरे आरोपी का नाम नहीं बता रहे हैं। मामले से जुड़ी कुछ CCTV फुटेज भी सामने आई है।