हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में खेत में काम करने के दौरान रंगड़ों के हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) घुमारविन चंद्रपाल ने बताया कि यह घटना झंडुता उपमंडल के नघयार गांव में उस समय घटी जब निक्का राम (81) खेत में झाड़ियां काट रहे थे और उन पर रंगड़ों के झुंड ने हमला कर दिया।
उन्होंने बताया कि…
उन्होंने बताया कि परिजन राम को पहले बरसर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये जहां से उन्हें हमीरपुर के डॉ. राधाकृष्णन राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल रेफर कर दिया गया। हमीरपुर में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। डीएसपी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आगे की जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें – अहमदाबाद में दिलजीत के शो में पहुंचे अभिनेता कार्तिक आर्यन