

(खबरें अब आसान भाषा में)
Holika Dahan 2025: इस वर्ष होलिका दहन की तिथि को लेकर भ्रम की स्थिति बनी हुई है, क्योंकि भद्राकाल 13-14 मार्च को पड़ रहा है। भद्राकाल में होलिका दहन अशुभ माना जाता है, इसलिए इसे भद्रा समाप्त होने के बाद ही करना चाहिए। इस दौरान शुभ कार्य, विवाह, आर्थिक लेन-देन, यात्रा और नए कार्यों से बचना चाहिए