रुपक डे ने कहा कि निफ्टी की तुलना में बैंक निफ्टी ज्यादा मजबूत दिख रहा है। निफ्टी कमजोर है। एक बार ऐसा लग रहा था कि निफ्टी किसी रिकवरी में काफी शॉर्ट टर्म में 24700 पर आ सकता है। शॉर्ट टर्म के लिए निफ्टी पर व्यू निगेटिव है लेकिन वेरी शॉर्ट टर्म यानी एक दो दिन में निफ्टी में एक रिकवरी की उम्मीद दिख रही है