ब्रोकरेज फर्म एचएसबीसी (HSBC) ने भारतीय शेयर बाजार को डाउनग्रेड कर ‘न्यूट्रल’ कर दिया है। ब्रोकरेज फर्म ने पहले इसे ‘ओवरवेट’ रेटिंग दी थी। HSBC ने 2025 के आखिर में सेंसेक्स का टारगेट घटाकर 85,990 अंक कर दिया है, जबकि पहले यह टारगेट 90,520 अंक था। संशोधित टारगेट का मतलब मौजूदा लेवल से 10 पर्सेंट ऊपर है। दूसरी तरफ, HSBC चीन को लेकर ‘ओवरवेट’ है और उसने हॉन्कॉन्ग के मार्केट की अपनी रेटिंग को भी अपग्रेड कर ‘ओवरवेट’ कर दिया है। इससे पहले दक्षिण कोरिया के मार्केट को ‘अंडरवेट’ से अपग्रेड कर ‘न्यूट्रल’ कर दिया गया है