HUDCO Shares: हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (HUDCO) के शेयरों पर ब्रोकरेज फर्म एलारा सिक्योरिटीज का रुझान बना हुआ है। हुडको के सितंबर तिमाही के नतीजे पर ब्रोकरेज ने इसमें पैसे लगाने की सलाह दी है। हालांकि आज बिकवाली के माहौल में इसके शेयरों को ब्रोकरेज के पॉजिटिव रुझान से कोई सपोर्ट नहीं मिला लेकिन दिए गए टारगेट प्राइस के हिसाब से इस गिरावट को खरीदारी के मौके पर देखना चाहिए
HUDCO Shares: ब्रोकरेज के बुलिश रुझान पर संभले शेयर, रिकॉर्ड हाई से 38% की गिरावट मौका या दूर रहने का संकेत?
![HUDCO Shares: ब्रोकरेज के बुलिश रुझान पर संभले शेयर, रिकॉर्ड हाई से 38% की गिरावट मौका या दूर रहने का संकेत? 1 hudco hCKjSn](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/11/hudco-hCKjSn.jpeg)