HUL पर यूबीएस ने न्यूट्रल कॉल देकर इसका टारगेट 7200 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि आय ग्रोथ अनुमान के मुताबिक रही। कंपनी के वॉल्यूम पर इसके कमजोर प्रोडक्ट मिक्स का असर पड़ा। होम केयर में वॉल्यूम लेड ग्रोथ औरपर्सनल केयर पर कीमतों में बढ़ोतरी का असर पड़ा। इसमें शॉर्ट टर्म में डिमांड कमजोर रह सकती है