Hyundai Motor India IPO: NII के लिए रिजर्व हिस्सा 60 प्रतिशत और रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा केवल 50 प्रतिशत भरा। पब्लिक इश्यू क्लोज होने के बाद इश्यू प्राइस 1,960 रुपये है, जो कि प्राइस बैंड का अपर एंड था। इसलिए इस कीमत से नीचे की कोई भी बोली शेयरों के अलॉटमेंट के लिए पात्र नहीं होगी