Hyundai Motor India IPO: देश का सबसे बड़ा IPO खुलने से पहले GMP 90% क्रैश हुआ, क्या पैसा लगाना चाहिए!

Hyundai Motor India का आईपीओ आज 15 अक्टूबर को खुल रहा है और 17 अक्टूबर को बंद होगा। इसके शेयरों का अलॉटमेंट 18 अक्टूबर को फाइनल होगा। जबकि BSE और NSE पर इसके शेयरों की लिस्टिंग 22 अक्टूबर को होने वाली है