IAS टीना डाबी यूं तो अक्सर ही चर्चा में रहती हैं। हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया था, जिसमें वो दुकान वालों को सफाई के लिए फटकारती नजर आ रही थी। अब उनकी एक और वीडियो सामने आई है, जिसकी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है। दरअसल, सोशल मीडिया पर आईएएस अधिकारी टीना डाबी की जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, उसमें वो राजस्थान भारतीय जनता पार्टी के पूर्व अध्यक्ष सतीश पूनिया को 7 सेकेंड में 5 बार झुककर प्रणाम करती नजर आ रही हैं।
वीडियो को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स के बीच एक बहस छिड़ गई है। सोशल मीडिया यूजर ने कहा कि अकड़ और रौब केवल पब्लिक पर ही चलता है। सफेद SUV से पुनिया अपने मोबाइल पर किसी से बात करते हुए बाहर निकलते हैं। IAS अधिकारी टीना डाबी ने एक बार दो बार तीसरी बार चौथी बार और फिर पांचवीं बार बीजेपी नेता को प्रणाम करती हैं।
बाद में सतीश पुनिया ने घटनास्थल का निरक्षण किया और कहा, “धन्यवाद। धन्यवाद। टीना डाबी अच्छा काम कर रही है, सफाई करवा रही है, कूड़ेदान लगवा रही हैं। दादागिरी कर रही हो फिर कहते हैं, अच्छा काम कर रही हो। बाड़मेर भी इंदौर जैसा बन जाएगा। आप अच्छा काम कर रही हैं।”
फिर सिंघम अवतार से चर्चा में टीना डाबी
देश की चर्चित IAS अधिकारी टीना डाबी एक बार फिर सिंघम अवतार में नजर आई। टीना डाबी इन दिनों बाडमेर की कमान संभाल रही है। शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के वो एक नवो बाड़मेर अभियान चला रहा है। इसका जायजा लेने के लिए वो खुद सड़कों पर उतरी। मगर एक दुकान के बाहर गंदगी देखकर उनका पारा हाई हो गया और वो एक्शन में आ गई। दुकानदार को फटकार लगाते हुए जिला कलेक्टर ने उसे अल्टीमेटम भी दे डाला।
IAS टीना डाबी बुधवार को सुबह-सुबह शहर की साफ-सफाई का जायजा लेने के लिए खुद सड़कों पर उतरी। बाड़मेर शहर के मुख्य चौराहे से राजकीय अस्पताल तक मेगा सफाई अभियान चलाया गया। जिला कलेक्टर टीना डाबी को इस दौरान किसान मार्केट की एक दुकान के भारी गंदगी नजर आई। गंदगी देखकर वो दुकानदार पर भड़क उठी। इसके बाद उन्होंने पहले तो दुकान के बाहर साफ-सफाई करवाई, इसके बाद दुकानदार को दुकान खाली करने का अल्टीमेटम भी दे डाला।
दुकानदार को टीना डाबी ने दी अल्टीमेटम
दुकानदार पर भड़कते हुए टीना डाबी ने कहा, “Nonsense दुकान के आगे ही कुड़ा फैलाते हो। आगे से कचरा दुकान के आगे फेंका तो तेरी दुकान बंद करवा दूंगी। मैं फिर से यहां देखने आऊंगी। दुकान के आगे अब डस्टबिन लगा होना चाहिए। साफ सफाई करने में शर्म नहीं होनी चाहिए। अगर दूसरी बार सफाई नहीं मिली तो जुर्माना भी लगाया जाएगा।” टीना डाबी ने ठेला संचालकों से भी सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा।
इसे भी पढ़ें: यमुना में नहाने से बिगड़ी वीरेंद्र सचदेवा की तबियत, शाजिया इल्मी ने AAP से मांगा यमुना सफाई का हिसाब