ICICI Prudential के शेयर के लिए ब्रोकरेज ने घटाया टारगेट प्राइस, भारी बिकवाली से कीमत 10% तक लुढ़की

stock red4 1 bjlsG5

ICICI Prudential Life Insurance Company Share Price: कंपनी के शेयर को कवर करने वाले 35 एनालिस्ट्स में से 20 ने शेयर के लिए ‘बाय’ रेटिंग दी है। 14 ने शेयर को ‘होल्ड’ करने की सलाह दी है, वहीं एक ने ‘सेल’ कॉल जारी की है। कंपनी में दिसंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 73.01 प्रतिशत हिस्सेदारी थी