IFBA 2023: अमिताभ कांत ने कहा-इंडिया की जीडीपी में फैमिली-ओन्ड बिजनेसेज का 75% योगदान

अमिताभ कांत ने इंडिया की ग्रोथ के लिए फैमिली-ओन्ड बिजनेस को बहुत अहम बताया। उन्होंने कहा कि फैमिली-ओन्ड बिजनेसेज ने बाजार की बदलती स्थितियों के मुताबिक खुद को बदला है। सबसे मूल्यवान फैमिली बिजनेसेज कामकाज के लिए प्रोफेशनल मैनेजर्स की सेवाएं ले रहे हैं। इससे कामकाज बेहतर होता है और इनोवेशन को बढ़ावा मिलता है