IGI IPO का प्राइस बैंड फिक्स्ड, ग्रे मार्केट से मिल रहे मजबूत संकेत

igi uC6jsd

IGI IPO: इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट डायमंड्स, जेमस्टोन और ज्वैलरी को प्रमाणित करती है और उनकी ग्रेडिंग करती है। अब यह आईपीओ ला रही है जिसका प्राइस बैंड फिक्स हो चुका है। इस इश्यू में पैसे लगाने हैं या नहीं, इस पर फैसला लेने से पहले चेक करें कि कंपनी का कारोबार कैसा है, परफॉरमेंस कैसा है और ग्रे मार्केट से कैसे संकेत मिल रहे हैं?