IIFL Finance Fund Raise: 13 मार्च को एनबीएफसी IIFL Finance का शेयर लगभग फ्लैट रहकर लेकिन लाल निशान में 312.40 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 13200 करोड़ रुपये है। अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 939.92 करोड़ रुपये रहा