
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर (IIT Kanpur) की 26 साल की PhD छात्रा से दुष्कर्म मामले में ACP मोहशिन खान को सस्पेंड कर दिया गया है। पीड़िता ने DGP को ई-मेल लिखकर न्याय की गुहार लगाई थी। इससे पहले ACP कानपुर के कलेक्टरगंज सर्किल में तैनात थे, जहां से उनका तबादला कर दिया गया था