India Vs Australia Test Series -न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज साइमन डूल ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के लिए एक विशेष योजना तैयार की है। उपमहाद्वीप की टीम नीचे पांच टेस्ट खेलेगी, और ऑस्ट्रेलियाई टीम को बुमराह की मैच जीतने की क्षमता के बारे में पता है। ऑस्ट्रेलिया ने यह सुनिश्चित करने के लिए कि भारत लगातार तीसरी टेस्ट श्रृंखला न जीत सके, अपनी रणनीति बुमराह के इर्द-गिर्द केंद्रित की है। न्यूजीलैंड ने हाल ही में तीन मैचों की सीरीज में भारत का सूपड़ा साफ कर दिया है और ज्यादातर खिलाड़ी फॉर्म से बाहर हैं।
IND-AUS Test Series शुरू होने से पहले ही Bumrah के खिलाफ AUS ने बनाई रणनीति ! Jasprit | Rohit Sharma
![IND-AUS Test Series शुरू होने से पहले ही Bumrah के खिलाफ AUS ने बनाई रणनीति ! Jasprit | Rohit Sharma 1 ind vs aus test series 1731047986123 16 9 RzbaIk](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/11/ind-vs-aus-test-series-1731047986123-16_9-RzbaIk.jpeg)