IND v SL Semi Final LIVE: भारत ने कसा शिकंजा, श्रीलंका को 200 रन के पड़े लाले

ind u 19 vs sl u 19 semi final live 2024 12 fa38f2e0158b15932cbba88431339723 3x2 6DhJdO

India U-19 vs Sri Lanka U-19 Asia Cup Semi Final Live Score And Updates: भारत अंडर 19 और श्रीलंका की अंडर 19 क्रिकेट टीमें अंडर एशिया कप के सेमीफाइनल में आमने सामने हैं. यह मैच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. भारत ने अपने आखिरी लीग मैच में यूएई को 10 विकेट स हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था. उस मैच में 13 साल के वैभव सूर्यवंशी ने वनडे में टी20 वाली विस्फोटक पारी खेली थी. भारत ने लीग में खेले अपने तीन में से 2 मैच जीतकर अंतिम 4 में जगह बनाई.