IND v UAE LIVE: करो- मरो मैच में भारतीय गेंदबाज हावी, यूएई की आधी टीम पवेलियन

india vs uae u 19 asia cup live cricket score and update 2024 12 2501bbf8c9db63291a07260142b2774e 3x2 BzEGyW

India U-19 vs Pakistan U-19 Asia Cup Live Score And Updates: भारत और यूएई की टीमें अंडर 19 एशिया कप के 12वें लीग मैच में आमने सामने हैं. यूएई की टीम टॉस जीतकर पहले बैटिंग कर रही है. शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में जारी इस मैच में भारत ने यूएई के 2 विकेट पर 17 रन पर झटक लिए. टीम इंडिया ने अपने पिछले मैच में जापान को हराकर अंडर 19 एशिया कप में जीत का खाता खोला था.कप्तान मोहम्मद अमान ने भारत की ओर से जापान के खिलाफ शानदार शतक जड़ा था. टीम इंडिया लगातार दूसरी जीत की तलाश में है. उसे पहले मैच में पाकिस्तान ने हराया था. टीम इंडिया की नजर सेमीफाइनल में प्रवेश करने पर है. भारतीय गेंदबाज शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. 72 के स्कोर पर भारत ने यूएई के 5 विकेट झटक लिए हैं.