Ind vs Aus 2nd Test: ऋषभ पंत नहीं डरने वाले, पहली बॉल पर दिखाया तेवर

Screenshot 2024 12 08 085445 2024 12 91ac9852908e3d4f2e933ac9c6f4e85c 3x2 g2h7Wy

Ind vs Aus 2nd Test Live: भारतीय टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट का तीसरा दिन अहम होने वाला है. ऋषभ पंत और नीतीश कुमार रेड्डी की जोड़ी जितने देर मैदान पर रहेगी टीम इंडिया की लड़ता रहेगा. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में भारत को 180 रन पर ऑलआउट करने के बाद 337 रन बनाकर 157 रन की बढ़त हासिल की और दूसरी पारी में 5 विकेट लेकर मैच पर शिकंजा कस लिया. दूसरे दिन का खेल खत्म होने 128 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे.