IND Vs AUS: KL Rahul की Batting ने Border Gavaskar Trophy से पहले बढ़ाया Rohit-Gambhir का सिरदर्द

kl rahul batting 1731044811705 16 9 Hnlu1z

Border Gavaskar Trophy KL RAHUL: टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के बुरे दिन चल रहे हैं. ऐसे में केएल राहुल की बैटिंग न सिर्फ फैंस बल्कि टीम के जले पर भी नमक छिड़क रही है. इंडिया-ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच दूसरा अनऑफिशियल टेस्ट 7 नवंबर से मेलबर्न में खेला जा रहा. यह मैच 10 नवंबर तक चलेगा. इस मैच के पहले दिन पहले बैटिंग करते हुए इंडिया-ए की टीम का बैटिंग ऑर्डर बुरी तरह ध्वस्त हुई. पहली पारी में इंडिया-ए की टीम 161 रन पर ऑलआउट हो गई. केएल राहुल 4 रन बनाकर चलते बने. केएल राहुल को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए रोहित शर्मा का रिप्लेसमेंट समझा जा रहा, लेकिन उनकी फॉर्म देखकर अब उनके पहले मैच में जगह मिलना मुश्किल लग रहा है. दरअसल, भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में खेलना तय नहीं है. रोहित अगर खेलने के लिए उपलब्ध नहीं होते तो टीम इंडिया की नजरें केएल राहुल जैसे एक अनुभवी सलामी बल्लेबाज पर है, जो ऑस्ट्रेलिया की मुश्किल परिस्थितियों में टीम को एक ठोस शुरुआत दिला सकते हैं. 

प्रातिक्रिया दे