IND Vs AUS: Melbourne में Rohit Sharma का Comeback पक्का, Ravi Shastri ने दिया गुरुमंत्र

ind vs aus rohit sharma 1734953492735 16 9 GgYqu5

एमसीजी में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट से पहले, भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने खराब फॉर्म में चल रहे रोहित शर्मा को छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते समय अधिक आक्रामक रुख अपनाने की सलाह दी है. शास्त्री चाहते हैं कि रोहित रक्षात्मक खेलने के बजाय विपक्षी गेंदबाजों पर आक्रमण करें. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2023-2025 के फाइनल में जगह दांव पर होने के साथ, शास्त्री ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टेस्ट मैचों के लिए रोहित की सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी स्थिति की भी सिफारिश की है.

प्रातिक्रिया दे