IND Vs AUS: Melbourne Test में फ्लॉप हुई Team India की Batting, Rohit, Virat, KL Rahul ने कटाई नाक

melbourne test ind vs aus 1735302064358 16 9 UCPMZ5

India vs Australia test 4 Day 2 Highlights: दूसरे दिन की शुरुआत में अपनी शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए स्टीव स्मिथ ने शतक जड़ा और ऑस्ट्रेलिया ने सभी विकेट खोकर 474 रन बनाए. सैम कोंस्टास, उस्मान ख्वाजा और मार्नस लाबुशेन के अर्धशतक के अलावा जसप्रीत बुमराह के 4 विकेट भी इस पारी के बड़े मोमेंट्स में से एक रहे. 474 रन के जवाब में टीम के लिए उनकी पारी की शुरुआत कुछ खास अच्छी नहीं रही. रोहित शर्मा और केएल राहुल के रूप में दो विकेट काफी जल्दी गिर गए.इस पारी में रोहित ने नंबर की 6 बजाय एक बार फिर से  की जिम्मेदारी संभाली. मगर उनके बल्ले पर लगा जंग उनकी राह का रोड़ा बना. 

प्रातिक्रिया दे