IND VS AUS Test Highlight: Rohit Sharma ने Yashasvi Jaiswal को Live Match में लगाई फटकार, जानिए वजह

rohit scold yashasvi 1735216664533 16 9 Phajkh

Rohit Sharma scolds Yashasvi Jaiswal: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा बॉक्सिंग डे टेस्ट में बेहद एक्टिव नजर आए. मैच के दौरान उन्होंने यशस्वी जायसवाल को फील्डिंग के दौरान डांट भी लगाई. यशस्वी जायसवाल सिल्ली पॉइंट पर फील्डिंग कर रहे थे और स्टीव स्मिथ के रविंद्र जडेजा की गेंद पर डिफेंसिव शॉट खेलने पर जल्दी कूद गए. कप्तान रोहित शर्मा को यह देखकर गुस्सा आया और उन्होंने यशस्वी को डपट दिया. कप्तान बोले, “अरे जैसू, गली क्रिकेट खेल रहा है क्या?” नीचे बैठ के रह, जब तक बॉल खेलेगा नहीं, उठने का नहीं.”