पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में पहले टेस्ट के पहले दिन भारत के बल्लेबाज केएल राहुल के आउट होने से विवाद खड़ा हो गया है। राहुल को आउट देने के विवादास्पद फैसले पर क्रिकेट जगत बंटा हुआ है। हालांकि, भारत के कई पूर्व क्रिकेटर थर्ड अंपायर के फैसले से नाराज हो गए। ओपनिंग करते हुए दमदार दिख रहे राहुल एक विवादास्पद फैसले में फंस गए। यह घटना भारत की बल्लेबाजी के 23वें ओवर के दौरान घटी जब टीम पहले ही तीन विकेट जल्दी खोकर संघर्ष कर रही थी। राहुल ने संघर्षपूर्ण 26 रन बनाए थे और पर्थ की तेज़ और उछालभरी पिच पर आग उगल रहे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों को थका देना चाह रहे थे।