IND vs BAN 1st Test: अश्विन ने जड़ा दमदार शतक, पहले दिन भारत का स्कोर 339/6

WhatsApp Image 2024 09 19 at 5.16.09 PM 74rMly

चेन्नई में भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म हो गया है। अश्विन की शतकीय पारी की बदौलत भारत ने स्टंप्स तक छह विकेट खोकर 339 रन बनाए है। भारत के लिए ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और सातवें विकेट के लिए 195 रनों की साझेदारी की।

दिन के खेल की समाप्ति तक अश्विन 112 गेंदों पर 10 चौके और दो छक्कों की मदद से 102 रन और जडेजा 117 गेंदों पर 10 चौके और दो छक्कों के सहारे 86 रन बनाकर नाबाद क्रीज पर मौजूद थे अश्विन ने इस दौरान अपने टेस्ट करियर का छठा शतक भी पूरा किया।

That’s Stumps on the opening Day of the Chennai Test! #TeamIndia slammed 163 runs in the final session, courtesy ton-up R Ashwin and Ravindra Jadeja

We will be back for Day 2 action tomorrow! ⌛️#INDvBAN | @IDFCFIRSTBank

Scorecard – https://t.co/jV4wK7BgV2 pic.twitter.com/LdgKN746Xe

— BCCI (@BCCI) September 19, 2024

बांग्लादेश के लिए हसन महमूद ने 58 रन देकर चार विकेट झटके जबकि नाहिद राणा और मेहदी हसन मिराज को एक एक विकेट मिला। बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया था।

यशस्वी जायसवाल को छोड़कर भारत का शीर्ष क्रम पूरी तरह विफल साबित हुआ। कप्तान रोहित शर्मा छह रन, विराट कोहली छह रन और लंबे समय बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 39 रन बनाकर पवेलियन लौटे, जबकि शुभमन गिल का बल्ला एकदम फ्लॉप रहा और वह खाता भी नहीं खोल सके।

A stellar TON when the going got tough!

A round of applause for Chennai’s very own – @ashwinravi99

LIVE – https://t.co/jV4wK7BgV2 #INDvBAN @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/j2HcyA6HAu

— BCCI (@BCCI) September 19, 2024

वहीं, केएल राहुल भी पहली पारी में प्रभावित नहीं कर सके और 16 रन बनाकर छठे बल्लेबाज के रूप में आउट हुए। हालांकि, अश्विन और जडेजा के अलावा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने भी बल्ले से अपना दम दिखाया और 118 गेंदों पर नौ चौकों की मदद से 56 रन बनाए।