IND VS NZ:रोहित,विराट,गिल,राहुल बॉडीलाइन गेंदबाजी के लिए तैयार

Cricket 1 2024 10 d428306c3076ceaf20fa9e8dabb2de0f 3x2 cmEtU8

नई दिल्ली.पुणे टेस्ट में दबाव तो वैसे पूरी टीम इंडिया पर है पर खासतौर पर टॉप आर्डर के बल्लेबाज जो बैंगलुरु में फेल हुए थे उनके लिए एक बड़ा चैलेंज होगा.बैंगलुरु टेस्ट में उछाल से परेशान भारतीय बल्लेबाजों के लिए पुणे में भी किवी टीम वही रणनीति बनाएंगी. न्यूजीलैंड के कोच जानते है कि तेज गेंदबाजी ही उनकी ताकत है और वो उसी ताकत को रणनीति में बदलकर अपना हथियार बनाएंगे. रिवर्स स्विंग और असमतल उछाल के लिए भारतीय टॉप आर्रडर को रहना होगा तैयार.