IND vs NZ : भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होना है. लगातार दो मैच जीतकर सीरीज अपने नाम कर चुकी न्यूजीलैंड को आखिरी मुकाबले से पहले झटका लगा है. पहले दो मैच को मिस करने वाले पूर्व कप्तान केन विलियमसन तीसरे मैच से भी बाहर हो गए हैं.
IND vs NZ: मुंबई टेस्ट में भारत के खिलाफ नहीं खेलेगा न्यूजीलैंड का स्टार
![IND vs NZ: मुंबई टेस्ट में भारत के खिलाफ नहीं खेलेगा न्यूजीलैंड का स्टार 1 Kane Williamson century 2024 10 73c4bc6f31ea163090fc0740fa576c49 3x2](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/10/Kane-Williamson-century-2024-10-73c4bc6f31ea163090fc0740fa576c49-3x2-UT7xBf.jpeg)