नई दिल्ली. पुणे टेस्ट में 11 विकेट लेने वाले आफ स्पिनर वाशिंगटन सुंदर को तीसरे टेस्ट में बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. मुंबई के वानखेड़े मैदान पर सीम गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिलती है ऐसे में कोई स्पिन एक गेंदबाज प्लेइंग इलेवन से बाहर होगा . पुणे के मैदान पर तीन स्पिनर अश्विन, जाडेजा और सुंदर खेले थे पर मुंबई की लाल मिट्टी वाली पिच पर तीन तेज गेंदबाज खेलने की संभावना ज्यादा है.पुणे टेस्ट की पहली पारी में सुंदर ने 7 और दूसरी पारी में 4 बल्लेबाजों को आउट किया था.
IND VS NZ: वानखेड़े से वाशिंगटन सुंदर कहीं गायब ना हो जाए
![IND VS NZ: वानखेड़े से वाशिंगटन सुंदर कहीं गायब ना हो जाए 1 YouTuber Abhinav Arora filed FIR for social media trolling lawrence bishnoi gang death threats 2024 10 782d47cb363e8751245e5563af8e231a 3x2 nuKPGp](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/10/YouTuber-Abhinav-Arora-filed-FIR-for-social-media-trolling-lawrence-bishnoi-gang-death-threats-2024-10-782d47cb363e8751245e5563af8e231a-3x2-nuKPGp.jpeg)