INDIA Vs NEW ZEALAND TEST MATCH, KL RAHUL: बेंगलुरु टेस्ट में हार के बाद केएल राहुल की काफी आलोचना हुई थी. रोहित भी उस मैच के बाद काफी नाराज नजर आए थे. प्रेस कॉन्फ्रेंस में तो उन्होंने यहां कह दिया था कि अगर मौका मिला है तो साबित करना ही होगा. केएल राहुल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में सिर्फ 12 रन बनाए थे. पहली पारी में तो वह बिना खाता खोले ही आउट हो गया था. अब इन सब बातचीत के बीच टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच रयान ने बड़ा बयान दिया है और कहा है कि टीम के भीतर काफी ज्यादा टक्कर है. उनकी बातें सुनकर ये तो साफ नहीं है कि राहुल की जगह सुरक्षित है नहीं. लेकिन उन्होंने ये भी कहा कि एक ही स्पॉट के लिए कई खिलाड़ियों के बीच रेस है और राहुल उनमें से एक हैं.