India vs New Zealand Test 2 – भारत 156 रन पर ऑल आउट: 25 अक्टूबर (गुरुवार) को पुणे के एमसीए स्टेडियम में चल रहे भारत बनाम न्यूजीलैंड दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड ने भारत को 156 रन के स्कोर पर ऑल आउट कर दिया। न्यूजीलैंड के स्पिनर मिचेल सेंटनर ने टेस्ट में अपना पहला पांच विकेट लेने का कारनामा किया, उन्होंने 19.3 ओवर में सिर्फ 53 रन देकर 7 विकेट लिए। सीरीज में 1-0 से आगे चल रहे न्यूजीलैंड ने स्पिन की अनुकूल पुणे पिच पर 103 रनों की अच्छी बढ़त हासिल कर ली है। सभी सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली, ऋषभ पंत, सरफराज खान बल्लेबाजी में फ्लॉप साबित हुए। हेड कोच गौतम गंभीर अपने बल्लेबाजों का फ्लॉप शो देखकर हैरान रह गए |
IND Vs NZ – Kohli, Pant, Gill समेत पूरी Batting ने नाक कटाई ! 156 पर निपटी Team India
![IND Vs NZ - Kohli, Pant, Gill समेत पूरी Batting ने नाक कटाई ! 156 पर निपटी Team India 1 ind vs nz test 2 1729856943343 16 9 y5NVfe](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/10/ind-vs-nz-test-2-1729856943343-16_9-y5NVfe.jpeg)