IND Vs NZ- Rachin के शतक से मुसीबत में India- Day 3 पर 400 पर न्यूज़ीलैंड

ind vs nz day 3 update 1729252648825 16 9 TeJUXk

भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रहे टेस्ट मैच का तीसरा दिन। न्यूजीलैंड की पहली पारी 402 रन के बड़े स्कोर पर सिमटी। इसमें न्यूजीलैंड के युवा खिलाड़ी रचिन रवींद्र का शानदार शतक भी शामिल है, उन्होंने 157 गेंदों की अपनी पारी में 134 रन बनाए. उनके साथ टिम साउदी भी थे जिन्होंने 65 रन की पारी के साथ शानदार अर्धशतक बनाया। भारत की ओर से गेंदबाजी आक्रमण में कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा को 3-3 विकेट मिले. जबकि बुमराह और अश्विन को 1-1 विकेट मिला। इस बीच तेज गेंदबाज सिराज को 2 विकेट मिले. अब भारतीय बल्लेबाजों के सामने 356 रनों का बड़ा लक्ष्य है|