भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच 24 अक्टूबर से पुणे में शुरू हो रहा है. इस टेस्ट मैच से पहले कई सारे सवाल हैं, जैसे- प्लेइंग इलेवन क्या होगी? गिल खेलेंगे या नहीं? गिल खेले तो बाहर कौन होगा? गिल नहीं खेलते हैं को भारत का बैटिंग ऑर्डर क्या होगा? ऐसे सवालों के बीच भारत के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने विराट कोहली के साथ नाइंसाफी की बात छेड़ी है. उन्होंने कहा कि गिल के नहीं खेलने से अगर विराट को फिर से वही करना पड़ा, जो उन्होंने पिछले टेस्ट में किया तो ये उनके साथ थोड़ी नाइंसाफी होगी.
IND Vs NZ Test -Kohli के साथ नाइंसाफी होगी… दूसरे टेस्ट से पहले भारतीय दिग्गज का बड़ा बयान
![IND Vs NZ Test -Kohli के साथ नाइंसाफी होगी... दूसरे टेस्ट से पहले भारतीय दिग्गज का बड़ा बयान 1 india vs nz virat kohli 1729689165750 16 9 bvUvyE](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/10/india-vs-nz-virat-kohli-1729689165750-16_9-bvUvyE.jpeg)