IND VS PAK: दुबई की दरारों पर दबंगई वाली गेंदबाजी, हिरोइन सामने हो तो हीरोपंती

hero hardik 2025 02 aea66568ba6c99acfdd87a3d291317af 3x2 ScJPSr

पाकिस्तान के खिलाफ मैच में जब शमी चोटिल हो कर ड्रेसिग रूम गए तो हार्दिक ने जिस तरह से सीनियर गेंदबाज की भूमिका निभाई वो काबिले तारीफ रही. हार्दिक की हीरोपंती की शुरुआत बाबर आजम के विकेट से हुई जब वो विकेटकीपर के हाथों कैच आउट हुए वहीं जब सौद शकील बड़ा स्कोर बनाने की तरफ कदम आगे बढ़ा रहे थे तो उनका विकेट भी हार्दिक ने निकाला और इस मैच में अपना रोल बाखूबी निभाया .

प्रातिक्रिया दे