INDI गठबंधन में नेतृत्व को लेकर जोरदार सिर फुटव्वल, ममता ने ठोका दावा तो लालू यादव ने लगाई मुहर

lalu backs mamata for indi leadership 1733808631234 16 9 SlufGs

INDI अलायंस के नेतृत्व को लेकर उठे सवाल पर अब विपक्ष ही नहीं उनके सहयोगी भी सवाल कर रहे हैं। इसे लेकर सियासी बयानबाजी भी हो रही है। अब बिहार के पूर्व सीएम और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू यादव भी ममता बनर्जी के समर्थन में उतर आए हैं। इधर, मंगलवार को AAP के संयोजक अरविंद केजरीवाल और NCP प्रमुख शरद पवार की बैठक होनी है, जिसमें ममता को गठबंधन की कमान सौंपने पर चर्चा हो सकती है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी विपक्ष के INDI अलायंस का नेतृत्व करने की बात पहले ही कह चुकीं है।

हरियाणा और फिर महाराष्ट्र में कांग्रेस की करारी हार के बाद से INDI गठबंधन में कांग्रेस के नेतृत्व को लेकर सवाल उठने लगे हैं। TMC की तरफ से नेतृत्व में बदलाव की आवाज उठी जिसे कई सहयोगी दलों ने समर्थन दिया। पहले TMC के सांसदों ने ममता बनर्जी को INDI गठबंधन के नेतृत्व की कमान देने के लिए आवाज उठाई। धीरे-धीरे कई सहयोगी दलों ने भी इसमें हामी भरी है। अब RJD सुप्रीमो लालू यादव ने भी अब ममता के नाम पर हामी भरी है और साफ-साफ कह दिया कि कांग्रेस की आपत्ति फालतू है।

ममता को लेकर लालू यादव ने क्या कहा?

राजधानी पटना में जब मीडिया ने लालू यादव से सवाल किया कि क्या INDI गठबंधन का नेतृत्व ममता बनर्जी को दे दिया जाएगा? तो इसके जवाब में लालू ने कहा हां दे दो। लालू यादव ने कहा, कांग्रेस की आपत्ति का कोई मतलब नहीं है। ममता बनर्जी को (INDIA गठबंधन  का) नेतृत्व दिया जाना चाहिए। वहीं, बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने दावा किया कि 2025 में फिर से वो सरकार बनाएंगे। बता दें कि इससे पहले लालू के बेटे तेजस्वी यादव ने भी ममता बनर्जी को इंडिया गठबंधन की काम सौंपने की बात का समर्थन किया था।

INDI अलायंस के नेतृत्व पर  सिर फुटव्वल

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी INDI अलायंस के नेतृत्व को लिए तैयार हैं। बीते दिनों उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि मैं इंडिया गंठबंधन का नेतृत्व करने को तैयार हूं।  ममता बनर्जी ने शुक्रवार (06 दिसंबर 2024) को विपक्षी गठबंधन के कामकाज के तरीके पर असंतोष व्यक्त करते हुए संकेत दिया कि अगर मौका मिला तो वो इसका नेतृत्व करने के लिए तैयार हैं। क्योंकि कांग्रेस पूरे गठबंधन को लीड कर रही है, मगर चुनाव परिणाम के बाद उनके नेतृत्व पर सवाल उठ रहे हैं।

 
कांग्रेस को ममता मंजूर नहीं

हालांकि, कांग्रेस ममता बनर्जी को सीधे तौर पर नकार रही है। कांग्रेस के कई दिग्गज नेता ने साफ कह दिया है कि ममता बनर्जी इंडिया गठबंधन की एक लीडर हैं और वो उसी भूमिका में रहेंगी। कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि  ममता बनर्जी का राष्ट्रीय स्तर पर राजनीति करने का अभी कद नहीं है और ना उनकी पार्टी का। ममता की पार्टी सिर्फ बंगाल तक सीमित है। 

यह भी पढ़ें: दिल्ली BJP चीफ का बड़ा दावा; ‘ईमानदार’ केजरीवाल की खोली पोल