विदेश मंत्रालय ने एक तीखा बयान जारी किया, जिसमें कहा गया कि कनाडा ने बार-बार अनुरोध के बावजूद “निज्जर की हत्या में भारत की संलिप्तता के सबूत का एक टुकड़ा” भी शेयर नहीं किया और ट्रूडो पर वोट बैंक की राजनीति करने आरोप लगाया। MEA ने ये भी कहा कि कनाडा की धरती पर अलगाववादी तत्वों से निपटने के लिए पर्याप्त कदम नहीं उठाया जा रहा है
India Canada Clash: ट्रूडो की मजबूरी, खालिस्तानी है जरूरी! आम चुनाव जीतने के लिए कनाडा-भारत के राजनयिक संबंधों की चढ़ा दी भेंट
![India Canada Clash: ट्रूडो की मजबूरी, खालिस्तानी है जरूरी! आम चुनाव जीतने के लिए कनाडा-भारत के राजनयिक संबंधों की चढ़ा दी भेंट 1 Justin Truedeau fhDS1i](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/10/Justin-Truedeau-fhDS1i.jpeg)