India Cements के शेयरों को लगा 13% का झटका, Q3 में स्टैंडअलोन घाटा 2497% बढ़ने का दिखा असर

cement1 mib9en

India Cements Share Price: दिसंबर 2024 तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन शुद्ध घाटा सालाना आधार पर 2497.45 प्रतिशत बढ़कर 428.84 करोड़ रुपये हो गया। ब्रोकरेज मोतीलाल ओसवाल के एनालिस्ट्स ने इंडिया सीमेंट्स के शेयर के लिए ‘सेल’ रेटिंग बरकरार रखते हुए 310 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है