India Cements के CEO ने CCI की मंजूरी के बाद दिया इस्तीफा, UltraTech को मिला कंपनी का पूरा कंट्रोल

WhatsApp Image 2024 12 25 at 8.48.23 PM qrFKiS

India Cements (ICL) ने बताया कि इस सौदे के पूरा होने और कंपनी पर मौजूदा प्रमोटर्स का नियंत्रण समाप्त होने के चलते एन श्रीनिवासन ने वाइस चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर के पद से इस्तीफा दे दिया है। इसके अलावा उनकी बेटी रूपा गुरुनाथ, पत्नी चित्रा श्रीनिवासन और वीएम मोहन ने भी कंपनी के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया है

प्रातिक्रिया दे